logo

LALITPUR Big Break-ing *थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 अभियुक्तगण को मकान के अन्दर जुआ खेलते हुये कि

LALITPUR Big Break-ing

*थाना कोतवाली पुलिस द्वारा 10 अभियुक्तगण को मकान के अन्दर जुआ खेलते हुये किया गया गिरफ्तार*
*अभियुक्तों के कब्जे से 1,65,455/- रुपये व अन्य सामाग्री हुयी बरामद*

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन कानपुर एवं श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक झाँसी परिक्षेत्र झाँसी के निर्देशन में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ललितपुर महोदय श्री मो0 मुश्ताक के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक महोदय ललितपुर श्री अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय श्री अभय नारायण राय के निकट पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जुआ/सट्टा पर अकुंश लगाने जाने अभियान के क्रम में आज दिनांक 06.04.2024 को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मूखबिर की सूचना पर अभियुक्त जगदीश चौरसिया के मकान मुहल्ला तालाबपुरा मे कुछ व्यक्ति हार जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है मुखबिर खास की सूचना पर यकीन कर बताये स्थान मुहल्ला तालाबपुरा स्थित जगदीश चौरसिया के मकान से अभियुक्तगण-1-जगदीश चौरसिया 2. सौरभ जैन 3. प्रसन्न कुमार जैन,4- मुकेश कुमार तमिया,-5- अमन द्विवेदी 6- राजेश जैन 7- विपिन पाण्डेय 8- आशीष जैन 9- अमित कुमार जैन 10- राहुल तिवारी को दिनांक -06.04.2024 को हिरासत पुलिस मे लिया गया अभियुक्तगण उपरोक्त को मकान पर हार जीत की बाजी लगाकर ताश पत्तो से जुआ खेलते हुये गिरफ्तार कर नियमानुसार थाना लाकर दाखिल किया । थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 259/2024 धारा 3/4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*पूछताछ का विवरण-* अभियुक्त जगदीश ने पूछतांछ करने पर बताया कि साहब मैं अपने घर पर जुआ खिलवाता हूँ तथा सभी से फोन पर बात करके सभी लोगों को अपने घर पर बुला लेता था तथा अपने घर पर जुआ खिलवाने के लिये प्रति व्यक्ति 400 से 500 रुपये लेता था । पहले भी हम लोग जुआ खेलते रहे हैं कल भी हम लोग जुआ खेल रहे थे । और आप लोगो ने हम सबको पकड़ लिया । साहब हमसे गलती हो गयी हमे मांफ कर दीजिये ।

ललितपुर से रिपोर्टर प्रमोद बबेले की रिपोर्ट

101
1213 views