logo

रामपुर में भाजपा नेता पर रंगदारी मांगने का आरोप

*रामपुर में भाजपा के मंडल अध्यक्ष आशु गुप्ता पर रंगदारी मांगने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज। डेरी संचालक से हर माह 15 हजार रूपए की रंगदारी मांगने का आरोप।*महीना न देने पर दुकान पर छापा डलवाने और जान से मारने की धमकी का भी आरोप। चार दिन पहले वायरल हुई थी ऑडियो।* *उधर, भाजपा मंडल अध्यक्ष ने भी डेयरी संचालक पर कराया मुकदमा। उधार दिए तीन लाख रुपये न लौटने का आरोप। पुलिस जांच में जुटी।*

0
110 views