logo

इलेक्शन चंदा में इनका नाम न आना बल्कि घूमकर चंदा आना, जिन्होंने घोटाला किया उनको अपने पार्टी में शामिल करवाना

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हाथ का अंगूठा बहुत बड़ा है इसी कारण वह हर परेशानी का हल अपने लाभ देखकर सही तरीका से निकालकर उसी पर काम करते है हाथ में अंगूठा पशालियों से अधिक ऊपर से निकलता है और अंगूठा छोटा हो तब व्यक्ति जल्दी गुस्सा में आ जाता है उसकी बर्दाश्त शक्ति बहुत कम होती है अगर हाथ का अंगूठा पसली के नजदीक से निकला हो और बहुत बड़ा हो फिर उसे गुस्सा आता है तब वह किसी के बात पर किसी के गली पर ध्यान न देकर अपने काम पर मन लगता है। इस समय उनके उपर कई घोटालों का और कई चीजों का दोष लग रहा है जैसे नोट बंदी, चंदा, अडानी अंबानी को देश की जायदाद बेच देना इलेक्शन चंदा में इनका नाम न आना बल्कि घूमकर चंदा आना, जिन्होंने घोटाला किया उनको अपने पार्टी में शामिल करवाना, अपने पार्टी के लोगो पर न जांच करवाना विपक्षी पार्टी के लोगों को थोड़े से बात पर फंसा देना । सारी सरकारी नौकरियों को ठेके पर देना, देश के नौजवान बेरोज्कर घूमना।इतना दोष लगने के बाजूद वह अपने प्रचार में लगे हैं और विपक्षी दलों पर हमला कर रहें हैं उनकी इस आत्म मजबूती को मैं सलाम करता हूं।

0
0 views