logo

बकाया किराया वसूली को पंचायत समिति ने चलाया अभियान


- विकास अधिकारी की कार्रवाई से दुकानदारों मे मचा हड़कंप

बरन (राजस्थान)।
छबड़ा पंचायत समिति के स्वामित्व की दुकानों के दुकानदारों में उस वक्त हड़कंप मच गया जब किराए के बकाया चल रहे लगभग 2 करोड़ रुपये की वसूली के लिए विकास अधिकारी के नेतृत्व में पंचायत समिति की एक टीम दुकानदारों के पास जा पहुंची। टीम ने किराया की मांग करते हुए उन्हें नोटिस थमा दिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छबड़ा पंचायत समिति की 3 दर्जन से अधिक दुकानें पंचायत समिति परिसर के चारो ओर बनी हुई हैं, जिसमें 35 दुकानदारों पर किराए के रूप में पंचायत समिति का 1 करोड़ 89 लाख रुपए लंबे समय से बकाया चल रहा है। इसकी वसूली के लिए विकास अधिकारी सविता राठौड़ पंचायत समिति के कर्मचारियों को लेकर दुकानदारों के पास जा पहुंची एवं किराया जमा कराने का निर्देश दिए।

इस मौके पर दुकानदारों ने किराए को लेकर कुछ समस्याएं सामने रखीं इस पर विकास अधिकारी ने बाद में पंचायत समिति में एक बैठक का आयोजन किया, जिसने दुकानदारों ने बताया कि 20 परसेंट की बढ़ोतरी अधिक है इसे कम किया जाए इस पर जिला परिषद से चर्चा करने की बात तय हुई।

पंचायत समिति स्वामित्व की 35 दुकानों के दुकानदारों पर लंबे समय से एक करोड़ 89 लाख रुपए बकाया चल रहा है इसकी वसूली के लिए पंचायत समिति ने अभियान छेड़ा है। इसके लिए गुरुवार को पंचायत समिति में दुकानदारों की एक बैठक भी ली गई तथा उन्होंने किराया संबंधी जो समस्या रखी उसकी जिला परिषद के कार्यकारी अधिकारी से चर्चा की जाएगी उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।






147
17790 views