logo

दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता एंटी नारकोटिक्स स्क्वार्ड साउथ ईस्ट डिस्टिक द्वारा बड़ी मात्रा मे अवैध शराब जब्त

एंटी नारकोटिक्स स्क्वार्ड साउथ ईस्ट डिस्टिक द्वारा गुप्त सुचना मिली कि त्रिलोक पूरी निवासी नरेश s/o मुन्ना लाल अधिक मात्रा मे अवैध शराब सप्लाई करता है, सुचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा टीमोंर नगर से 1500 बोतल (30 कार्टून ) के साथ SX4 कार मे पकड़ा। पकड़ी गई शराब हरयाणा की है जो कि गेरकानूनी है।
सुचना के आधार पर D.C.P श्री राजेश देव द्वारा स्पेशल टीम तैयार की गई जिसमे ऐ अस आई उपेंद्र कुमार, ऐ अस आई सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल हिदायत खान व हेड कांस्टेबल कर्मवीर शामिल थे।
टीम द्वारा समय पर कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने छापा मारकर कार व शराब जब्त करके अपराधी को पकड़ लिया है खबर लिखें जाने तक आगे की जाँच जारी है।

15
4486 views