ट्रांसफर में सार्ट सर्किट से लगी आग
ग्राम चांदरास में एक बार फिर सार्ट सर्किट से आग लग गई।
ग्रामीणों ने बताया कि गांवाई पथवारी के पास महेश कुमार टेलर के खेत की मेड पर लगे विद्युत ट्रांसफार्मर में सार्ट सर्किट होंने से आग लग गई। ऐसे में आसपास खेतों में काम कर रहे लोगों कों पता चला तो आननफानन में कुछ लोग गांव से चरु बाल्टियां इत्यादि में पानी लेकर दौड़ पड़े साथ ही पानी का टेन्कर भी मौके पर आ पहुंचा। जिससे जल्दी ही आग पर काबू पा लिया गया। मगर इतनी देर में दौ गाड़ी लकड़ी जलकर राख हो गई। गनीमत रही की एक दिन पहले गेहूं की काटी हुई फसल रखी हुई थी वो निकालकर घर लें गये नहीं तों फसल भी जलकर राख हो जाती।