logo

गत दिनों पुत्री से हुई छेड़छाड़ की रिपोर्ट स्थानीय थाने पे दर्ज न होने के चलते पीड़िता अपनी मां और विकलांग पिता सहित पहुंची डीसीपी साउथ कानपूर नगर की चौखट पर

*कानपुर ब्रेकिंग*

नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ की शिकायत करने पीड़िता पहुंची अपने कप्तान के पास

गत दिनों पुत्री से हुई छेड़छाड़ की रिपोर्ट स्थानीय थाने पे दर्ज न होने के चलते पीड़िता अपनी मां और विकलांग पिता सहित पहुंची डीसीपी साउथ की चौखट पर

अपने कप्तान से न्याय की आस और क्षेत्रीय चौकी बाबूपुरवा के चौकी इंचार्ज की शिकायत करने पहुंची पीड़िता

पीड़िता का आरोप की बाबूपुरवा चौकी इंचार्ज ने छेड़छाड़ की शिकायत करने पर की अभद्रता

पीड़िता न्याय को दर दर भटकने पर मजबूर

डीसीपी साउथ ने पीड़िता का प्रार्थनापत्र लेकर मुकदमा लिखने का दिया आश्वासन

मामला बाबूपुरवा थानाक्षेत्र की बाबूपुरवा चौकी का किदवई नगर का

169
11179 views