logo

मोटर साईकिल चोर गिरफ्तार, 02 मोटर साईकिल बरामद

झाबुआ (मध्य प्रदेश)। पुलिस ने एक मोटरसाईकिल चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी की गईं दो मोटरसाईकिलें बरामद की हैं।

बीती 28 जून 2020 को फरियादी राहुल पुत्र हीरालाल चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी सिर्वी मोहल्ला पेटलावद ने थाना पेटलावद में रिपोर्ट दर्ज कराई कि करण पुत्र मोहन सिंगाड ने उसके घर के सामने रखी उसकी मोटर साईकिल चोरी कर ली है।

 घटना के चार माह बाद मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने करण पुत्र मोहन सिंगाड उम्र 39 वर्ष निवासी दुधी को रूपगढ रोड हनुमान मंदिर के पास पेटलावद से गिरफ्तार किया तथा आरोपी के कब्जे से फरियादी की मोटर साईकिल नीले रंग की टीवीएस स्टार सिटी प्लस क्रमांक MP-45-MH-1292 बरामद की गई। जब्त की गई मोटरसाईकिल की कीमत 60,000 रुपये है।
 
आरोपी से अन्य चोरी की मोटर साईकिलों के बारे में पूछताछ करने पर थाना राणापुर के बाबा ढुंगर पहाडी से एक मोटर साईकिल चुराना बताया। बाद पूछताछ के उक्त मोटर साईकिल की बरामदगी के लिए आरोपी द्वारा बताये स्थान पर जाकर हीरो पेशन प्रो MP-45-MK-7131 मोटर साईकिल को आरोपी से जब्त किया गया, जब्त मोटरसाईकिल की कीमत 75,000 रुपये है। उक्त मोटर साईकिल के चोरी होने की रिपोर्ट थाना राणापुर में अपराध क्रमांक 168/2020 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध है।




144
14790 views