logo

ग्रामीणों के सहयोग से कब्रिस्तान के जमीन पर मिट्टी डालने का कार्य शुरू

कोल्हूई महराजगंज कोल्हूई बाजार में स्थित कब्रिस्तान में जगह की कमी होने के कारण कई वर्षो से मिट्टी पाटने के कार्य की शुरुआत नही हो रहा था। कब्रिस्तान की जमीन नीची होने की वजह से बरसात में ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती थी। लेकिन किसी जिम्मेदार के आगे ना बढ़ने के कारण समस्या को अनदेखा कर दिया जाता था। ईद के दिन शाकिर अली के नेतृत्व में गांव के युवा वर्ग के लोगों के द्वारा मिट्टी के कार्य हेतु बैठक किया गया। जिसमे निर्णय लिया गया कि मिट्टी का कार्य अत्यंत जरूरी है। जिसकी शुरुआत आज ही से कर दिया जाए। तत्पश्चात मिट्टी ठीकेदार से बात कर तत्काल मिट्टी गिराने का कार्य शुरू कर दिया गया। मिट्टी के कार्य की जानकारी होते ही गांव के लोगों द्वारा जोर शोर से हिस्सा लिया जा रहा है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से वरिष्ठ नागरिक हाजी समसुद्दीन, शाकिर अली,अब्दुल मजीद,मौलाना बरकत अली,असगर,तौफीक,जावेद,रफीक,अब्दुल रहमान,सरफ़राज़,सनाउल्लाह,सगीर और डब्लू सिंह उपस्थित रहे।

34
4895 views