logo

विसावदर विधानसभा 87 नहीं किया नहीं जाएगा।

सागर विधानसभा 87 के आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी भूपत भयानी ने अपने प्रत्याशी पद से राजीनामा डर दिया था । इसलिए विधानसभा खाली पड़ी थी । इस्तिफा देने के बाद भूपत भायानी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए और लोकसभा 2024 के साथ उप चुनाव होने वाला था ।
मगर चुनाव समय में जब भूपत भायानीने गुजरात 2022 के विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारी दाखिल की थी । फॉर्म भरने के समय मुख्य फॉर्म और एफिडेविट में कई गलतियां की थी इसलिए उनके खिलाफ गुजरात हाई कोर्ट में तीन पिटीशन दाखिल हुई थी जिसमें एक जागरुत नागरिक हरीश डोबरिया, पूर्व एमएलए हर्षद रिबडिया और मोहित मालवीया ने इलेक्शन पिटीशन दाखिल की थी । केस पेंडिंग होने के कारण विसावदार विधानसभा 87 का उपचुनाव चुटणी पंच ने गुजरात में उप चुनाव जाहिर नहीं किया ।
अब एक नया ट्विस्ट आया है । भूपत भायानी चुनाव करनेके लिए एडी चोटी का जोर कर रहे हे। पिट्शन दाखिल करने वाले तीनों पिटीशनरो के संपर्क करते हुए एक पिटीशनरने अपनी पिटीशन वापस लेली है। और चुनाव करने की मांग की है ।
अब देखते है आगे चुनाव पंच चुनाव जाहिर करता है या नही।
‌‌

1
0 views