प्रशासन सुस्त किसान परेशान
साइलो चालु होने के बाद भी नही मिला समाधान
बदनावर के समीप नागदा क्षेत्र व आस पास की सोसाटियों के किसानों को बेमौसम बारिस बहुत हि परेशान कर रही है।।
बड़ी मशक्कत के बाद साइलो केंद्र को चालु कराने के बाद भी किसानों को राहत नही मिली है।
किसान गेहूं की फसल को लेकर आज भी चिंतित है।
किसानों के गेहूं को तोलने के लिए साइलो केंद्र पर वीक्रय की सुविधा तो मिली पर अभी तक स्लॉट बुकिंग को लेकर किसान हर समय साइलो केंद्र सनोली के चक्कर काटता नजर आ रहा है।
पलवाड़ा, बखतगढ़ व आस पास की सोसाईटी के अंतर्गत आने वाले किसानों ने बताया की सोसाईटी द्वारा लिखित आवेदन के बाद भी प्रशासन स्लॉट नही खोल रहे है व लिमिट भी नही बड़ाई गयी है। जिससे हमारा माल घर के सामने, खेत खलिहनो मे पड़ा पड़ा हि बारिश के कारण खराब होने की स्थिति मे आ गया है।
अगर जल्द प्रशासन द्वारा उचित कदम नही उठाया जाता है, तो सभी किसान सुबह 10 बजे साइलो केंद्र पर इक्कठा होंकर प्रशासन के सामने अपनी समस्या रखेंगे।