logo

बैंक जा रहे युवक से बदमाशों ने 9 लाख लूटे

सुल्तानपुर। लॉक डाउन के बाद लूट जैसी घटना का इनपुट देने के लिए शासन ने जिलों को सतर्क रहने का संदेश पारित किया था, लेकिन सुल्तानपुर की पुलिस लगातार गच्चा खा रही है।

कई लूट की घटनाओं के बाद आज दिनदहाड़े 900000 की लूट हो गई है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के बाद कंपनी का कर्मचारी नौ लाख  बैंक में जमा करने जा रहा था कि तभी अज्ञात बदमाशों ने तमंचे के बल पर कैश को लूट लिया और फरार हो गए। घटना की सूचना पर हड़कंप मच गया है ।पुलिस नाकेबंदी कर रही है, लेकिन हर बार की तरह लुटेरे फरार हो चुके थे।


269
15079 views
  
1 shares