
इस साल नहीं निकलेगा जुलूस-ए-मुहम्मदी
- ईद मिलादुन्नबी मुहब्बत से मनाने की अपील
- अंजुमन फिदायाने रसूल कमेटी की बैठक में लिया गया फैसला
उरई (जालौन)। आगामी 30 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी (जन्म दिवस- मुहम्मद साहब) को होने वाले त्योहार को लेकर एक बैठक मदरसा बरकातिया में सदर इमाम संयोजक जुलूस-ए-मुहम्मदी हाफ़िज़ जमील अहमद क़ादरी की सदारत में हुई। मीटिंग में तय हुआ कि अंजुमन फिदायाने रसूल के ज़ेरे एहतमाम हर साल उठने वाले जुलूस मुहम्मदी इस बार कोरोना महामारी की वजह से न निकालने का फैसला लिया गया।
बैठक में मौजूद सभी इमाम और जुलूसे मुहम्मदी के अराकीन कमेटी नगर के मोअज्जिज़ लोगों और नौजवान साथियों ने इस साल जुलूस-ए-मुहम्मदी नहीं निकालने का फैसला लिया। बैठक में सदर इमाम हाफ़िज़ जमील अहमद क़ादरी, कारी मौलाना शम्सुल कमर साहब, हाफ़िज़ यूसुफ साहब पेश इमाम ने कहा कि हम सब लोग पैग़म्बरे इस्लाम की यौमे विलादत (जन्मदिवस) में अपने घरों को मुहल्लों को खूब सजाएं रौशनी करें और घरों और मस्जिदों में इबादत करें।
बैठक की निज़ामत कर रहे इमाम हाफ़िज़ मंजूर साहब और सदर हाफ़िज़ फ़िरोज़ साहब ने कहा सभी से पुरज़ोर अपील कर कहा कि हम लोग अम्न और शांति मुहब्बत का संदेश देने वाले पैग़म्बरे इस्लाम की दी हुई नसीहत पर अमल करें और कोरोना सहित तमाम दुश्वारियों से बचने की दुआ करें। बैठक में रिहान सिद्दीकी, शफीकुर्रेहमान कशफी, आमीन खान, कारी मुस्तकीम, हाफ़िज़ अज़ीज़ साहब, हाफ़िज़ अनवार, हाजी शफ़ीक़, मिर्ज़ा साबिर बेग ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशासन से मिलकर ईदमिलादुन्नबी के मौके पर सफाई, बिजली, पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से रखने की मांग की।
इस मौके पर हाजी नासिरुद्दीन, अहमद मास्टर, हाजी सगीर, तारिक अनवर, जब्बार मास्टर, नूर मुहम्मद, हाजी शम्सुल हसन, जमालुद्दीन, चुन्ना अलमारी, राजू मंसूरी, नबीउद्दीन, तौसीफ रहमानी, आसिफ अंसारी (अलमारी वाले) और गरीब नवाज कमेटी, रज़ा मुस्तफा कमेटी के शम्मी शेरा, सिद्दीक़, रिज़वान आदि मौजूद रहे।