logo

राजधानी लखनऊ में सुबह 7:00 से धड़ल्ले से बेच रहे हैं देसी शराब ब्लैक में आबकारी विभाग के नियमवाली के अनुसार सुबह 10:00 बजे से बिक्री का समय है

यह ठेके का अनुज्ञापी नितिन जायसवाल जो की मडियाह थाने से पहले पेट्रोल पंप के अपोजिट साइड इसका ठेका है,पत्रकार द्वारा पूछा गया ठेके पर लड़के से की यह शराब कौन बिक रहा है तो वह बता रहा है कि ठाकुर नाम के दबंग व्यक्ति जो की नौबस्ता में रहते है लखनऊ निकट मडियाहू थाना रहता है, उसी के द्वारा यह गोरख धंधा किया जा रहा है आबकारी विभाग कृपया इस पर संज्ञान ले क्योंकि एक बहुत ही चिंतन का विषय है। दिए गई फोटो में यह शख्स ठाकुर है इससे पूछा गया कि शराब समय से पहले क्यों और कौन बिकवा रहा है उसने कहा मैं बिक रहा हूं मेरा नाम ठाकुर है उल्टा पत्रकारों को धमकी देने लगा। आबकारी विभाग इस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करें और दिए गए नंबर पर अपने कार्यवाही की सूचना प्रदान करें 7348560656 दीपक यादव पत्रकार लखनऊ

14
201 views