
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कांग्रेस नेतृत्व पर खड़े किये सवाल
कहा- 'एक और विधायक गया तो कमलनाथ हो जाएंगे...'
भोपाल। दमोह से कांग्रेस विधायक राहुल लोधी के इस्तीफे के बाद गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ पर निशाना साधा है। पार्टी की नेतृत्व क्षमता पर सवाल खड़े करते हुए उन्होंने कहा कि, 'इसके बाद यदि एक और विधायक गया तो, कमलनाथ 30 मार खां हो जाएंगे।' इतना ही नहीं उन्होंने तंज कसते हए कहा कि, 'मतदान के अगले ही दिन चार नवम्बर को ही कमलनाथ का चार्टर्ड विमान बुक है।'
गौरतलब है कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में जीते विधायकों अब तक 29 कांग्रेस विधायक भाजपा का दामन थाम चुके हैं। इसके बाद कांग्रेस भाजपा पर आरोप लगा रही है। कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का कहना है कि, 'भाजपा को 10 नवंबर को आने वाले परिणाम का अभी से अंदेशा हो गया । यही वजह है कि भाजपा परिणाम का इंतजार नहीं कर रही है, बल्कि उसने सौदेबाजी का खेल भी शुरू कर दिया, क्योंकि अब उनके पास कोई दूसरा उपाय नहीं बचा है। साथ ही यह स्पष्ट भी किया है कि भाजपा को जितनी सौदेबाजी की राजनीति करना करें, जितना प्रलोभन देना हो दे, हम सौदेबाजी से दूर रहेंगे।'
इसके बाद भाजपा नेताओं में शामिल डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कमलनाथ को अक्षम्य बताते हुए कहा कि, 'इस कांग्रेस में कोई रहने को तैयार नहीं, क्योंकि यह अपनी अकर्मण्यता व अक्षमता छिपाने के लिए जो जाता है कि उसे बिकाऊ कहते हैं और पास कांग्रेस विधानसभा के उपचुनावों में प्रशासन को कटघरे में खड़ा कर रही है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भी पीछे नहीं हैं। सांसद दिग्विजय सिंह के बाद यह कहते हुए आरोप लगाया है कि चुनाव में हमारा मुकाबला भाजपा से ही नहीं, बल्कि प्रशासनिक तंत्र से भी है। इसको लेकर उन्होंने आज ही चुनाव आयोग को पत्र लिखा है।'
उन्होंने कहा कि, 'कमलनाथ ने इतना ही नहीं, यह भी स्पष्ट किया है कि मुख्यमंत्री बनना कुर्सी या पद मेरा लक्ष्य कभी नहीं रहा है। मौजूदा समय में भाजपा तो प्रदेश में ऐसी राजनीति चाहती है कि न पंचायत चुनाव की आवश्यकता पड़े और न पार्षद चुनाव की आवश्यकता पड़े। बोलो और पार्षद-सरपंच चुन लो।'