logo

किसान विरोधी कानून के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान को लेकर हुई बैठक

छबड़ा (राजस्थान)। छबड़ा के पूर्व विधायक राठौड़ के निवास पर किसानों की फसल का विक्रय कानून के विरोध में हस्ताक्षर अभियान के लिए बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व प्रधान मान सिंह धनोरिया ने की। बैठक में छबड़ा  ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों व छबड़ा नगर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गोविन्द दरबार, पार्षद उमर मिया, सरपंच भवानीशंकर मालव व अध्यक्षता कर रहे मान सिंह धनोरिया ने बताया की केंद्र सरकार द्वारा पारित कानून पूरी तरीके से किसान विरोधी है। इसके जरिए किसानों का हक़ छीनकर किसानों को गुलामी की और धकेला जा रहा है। पंजाब में इसका जबरदस्त विरोध हो रहा है। बैठक में कई लोगों को गोविन्द दरबार ने अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी।

बैठक का संचालन भवानी शंकर मालव ने किया। इस मौके पर चिरंजीवी लाल भार्गव अधिवक्ता, पार्षद रमेश तेजस्वी, हेमंत पारिक, रामदयाल लोधा किसान कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष, फूल सिंह मीणा, गौरीशंकर नागर, कालू मसूरी, हकिम भाई, रामस्वरूप मीना, सागर सिंह मीना, ओमप्रकाश कंजर, ओमप्रकाश मीणा पूर्व सरपंच, सतीश शर्मा, मुकेश मेहता, जगमोहन मालव, छितर लाल पूर्व डाइरेक्टर, नरेन्द्र नागर समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।









153
21016 views