logo

भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को बड़ी राहत

- शापिंग कॉम्पलेक्स गिराये जाने पर लगी रोक

संत रविदासनगर (भदोही)।
भदोही के बाहुबली विधायक विजय मिश्र को प्रयागराज के कमिश्नर से बड़ी राहत मिली है। उनके शापिंग कॉम्पलेक्स को गिराये जाने पर कमिश्नर ने फिलहाल रोक लगा दी है। आरोप है कि विजय मिश्र ने शापिंग कॉम्पलेक्स को बिना नक्शा पास कराए ही बनाया था।

गौरतलब है कि इस कांप्लेक्स को साल 2007 में ही गिराने के आदेश किये गए थे। अब 13 साल बाद इस कार्रवाई को लेकर प्रयागराज के कमिश्नर ने रोक लगाते हुये सख्त टिप्पणी भी की। प्रयागराज के कमिश्नर ने मिश्र के शॉपिंग कॉम्पलेक्स को गिराये जाने पर रोक लगा दी है। कमिश्नर ने विकास प्राधिकरण के ध्वस्तीकरण के आदेश के गलत माना। इसके अलावा विजय मिश्र के परिवार को कार्रवाई से पहले नोटिस नहीं तामील कराए जाने को भी गलत माना।

कमिश्नर के मुताबिक साल 2007 के ध्वस्तीकरण आदेश पर तेरह साल बाद अमल में लाए जाने को भी गलत ठहराते हुए विकास प्राधिकरण को विजय मिश्र के परिवार को अपना पक्ष रखने का मौका देने की बात कही। इसके मुताबिक विजय मिश्र के परिवार को दो नवम्बर तक प्राधिकरण के जोनल अफसर के सामने पक्ष रखने का वक्त दिया गया है।

गौरतलब है कि विजय मिश्र के परिवार की अपील पर कमिश्नर आर रमेश कुमार ने ध्वस्तीकरण पर रोक लगा दी है। वहीं, दूसरी तरफ सरकारी अमला बुलडोजर और जेसीबी मशीनें लेकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू करने का इन्तजार करता रहा। आपको बता दें कि, प्रयागराज के अल्लापुर इलाके विजय मिश्र का शॉपिंग काम्प्लेक्स है। तकरीबन 400 स्क्वायर यार्ड में बने इस शॉपिंग काम्प्लेक्स की कीमत करोड़ों में है। नक्शा पास नहीं होने की वजह से विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण बताकर ध्वस्तीकरण आदेश जारी किया था। ये शॉपिंग कॉम्पलेक्स विजय मिश्र की सास इंद्रकली देवी के नाम है।





202
14849 views