logo

बिरमित्रपुर की तनीषा इंदुआर को ताइक्वांडों में ब्लैक बेल्ट

सुंदरगढ़ (उड़ीसा)। बिरमित्रपुर नगरपालिका अंचल की तनीषा इंदुआर ने ताइक्वांडो में ब्लैक बेल्ट हासिल किया है।

 इंडियन ताइक्वांडो यूनियन के महासचिव फोर्थ डॉन ब्लैक बेल्ट तथा इंटरनेशनल इंस्ट्रक्टर एवं रेफरी मास्टर मुकेश साहू की देखरेख में तीन वर्ष तक कठिन प्रशिक्षण लेने के बाद तनीषा ने यह बेल्ट हासिल किया है। इस दौरान उसने इस उपलब्धि के लिए साउथ कोरिया के कोकिवन से आया प्रमाणपत्र और ब्लैक बेल्ट को कोच मुकेश साहू से ग्रहण किया। 

तनीषा का कहना है कि, 'मुसीबत के समय अपने एंव अपने परिवार व दोस्तों की रक्षा के लिए ताइक्वांडो सीखने का मन बनाया था और उसने अन्य युवतियों से भी आत्मरक्षा के लिए मार्शल आर्ट का ज्ञान कौशल हासिल करने का परामर्श दिया।'

दूसरी ओर, मास्टर मुकेश साहू ने कहा कि, 'प्रत्येक युवती को अपना व परिवार की सुरक्षा के लिए ताइक्वांडो का प्रशिक्षण लेना चाहिए। खासकर वर्तमान समय में जिस प्रकार महिलाओं की सुरक्षा पर सवालिया निशान लग रहा है।' इसके लिए उन्होंने युवतियों व महिलाओं के लिए मार्शल आर्ट का ज्ञान जरूरी बताया।

148
14798 views
  
3 shares