logo

राजधानी ब्लड सेंटर रक्तदान महादान

राजधानी ब्लड सेंटर विशाल रक्तदान शिविर में आपका हार्दिक स्वागत टाइटन मॉल हाइपरसिटी झोटवाड़ा जयपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन रखा गया जिसमें मॉल स्टाफ के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया करीब 115 यूनिट रक्तदान हुआ जिसमें जीवन में प्रथम बार रक्तदान करते हुए लोकेंद्र सिंह राठौड़ और सूरज सिंह इनसे बात करने पर बताया गया कि रक्तदान करने से एक तो शरीर स्वस्थ रहता है और घातक बीमारियों से लड़ने के लिए नया रक्त शरीर में बनता है और रक्तदान हमेशा करते रहना चाहिए इस रक्तदान इस रक्तदान शिविर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेवा के भंवर सिंह नरुका भी शामिल हुए टीम के साथ

46
2166 views