logo

हिंद एकता समाज सेवा संस्थान है गुरु नानक हॉस्पिटल लुधियाना में लगाया फ्री मेडिसिन कैंप

लुधियाना में हिंद एकता समाज सेवा संस्था की तरफ से गुरु नानक अस्पताल में फ्री दवाइयां दी गई जो लोग दवाइयां नहीं खरीद सकते उनको दवाइयां दी गई जो लोग व्हीलचेयर नहीं ले सकते विकलांग लोगों को व्हीलचेयर दी गई और इसी तरीके से मेडिकल खूंदन कैंप लगाए गए आंखों के लिए कैंप लगाए गए और बेसहारा बुजुर्गों को 17-17 किलो राशन फ्री दिया गया
हिंद एकता समाज सेवा संस्था की प्रेसिडेंट डिंपल जी ने बताया है कि हिंद एकता समाज सेवा संस्था पिछले 13 सालों से पूरे पंजाब में समाज के प्रति भलाई के कार्य कर रही है और आने वाले समय में इसी तरह के चाहे वह गरीब बच्चों के लिए दवाई हो या बेसहारा बुजुर्गों के लिए राशन पानी हो या वह किसी किस्म की कोई मेडिकल सुविधा हो वह हम मुहिया करवाते रहेंगे इस मौके पर मौजूद रहे अध्यक्ष संतोष कुमार प्रेसिडेंट मैडम डिंपल टीम मेम्बर शिवराज समस्त टीम मेम्बर

9
1648 views