logo

UP में पहले चरण का लोकसभा चुनाव संपन्न।


UP मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा का बयान।

UP की सभी 8 सीटों पर शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न।

9 जिलों की 8 सीटों पर निष्पक्ष ढंग से मतदान संपन्न।

करीब 7500 मतदेय स्थलों पर वेबकास्टिंग के जरिये निगरानी की जा रही थी।

EVM खराब, वोट न डालने देने और बिना ID के मतदान की मिली थी शिकायतें।

29 सोशल मीडिया की शिकायतों का संज्ञान लेकर कार्रवाई की गई।

एक जगह पर आपस में मामूली झड़प की घटना सामने आई।

EVM मशीनों की खराबी पर उन्हें तत्काल बदला गया।

पहले चरण का निष्पक्ष, शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान।

131
6504 views