
जनपद उन्नाव उत्तर प्रदेश में सलिल कुमार मिश्रा व सौरभ कुमार मिश्रा की पैसों की भूख का एक और मामला सामने आया इस पर भी जनपद प्रसाशन व प्रदेश सरकार मौन है
यह पूरा प्रकरण जनपद उन्नाव के निवासी रविराज सिंह पुत्र शमशेर बहादुर सिंह का है इन्हें ने भी जनपद के एक नामचीन सूदखोर सलिल कुमार मिश्रा से व्याज पर 4लाख रूपया लिया था और सलिल कुमार मिश्रा को रविराज सिंह 10% की दर से ब्याज भी देता रहा फ़िर कुछ दिनों बाद पैसों की गारंटी बता कर सलिल कुमार मिश्रा ने जबरन बन्दूक की नोंक पर रविराज सिंह से उनकी 12 ब्लैंक चेके दस्तखत करा कर पीछे लिखवाया की उधार चुकता किया उधार वापस किया पर सलिल कुमार मिश्रा व सौरभ कुमार मिश्रा की पैसों की भूख के आगे रविराज सिंह हर गये व्याज के रूप में सलिल कुमार मिश्रा ने रविराज सिंह का सब कुछ हड़प लिया जिसमें रविराज सिंह ने सलिल कुमार मिश्रा को 6 लाख मूलधन की नगद वापसी भी की थी पर सलिल कुमार मिश्रा ने रविराज सिंह की चेके वापस नहीं की कहां की बाद में ले जाना फिर कुछ समय उपरांत सलिल कुमार मिश्रा रविराज को यह धमकी देते की और 15 लाख रुपए दो तब चेके वापस दूंगा और इस अवैध उगाही के चलते सलिल कुमार मिश्रा ने रविराज सिंह से मारपीट भी करी जिसके पश्चात रविराज सिंह ने जनपद प्रसाशन से अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई पर जनपद उन्नाव प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की और जांच में सलिल कुमार मिश्रा का पक्षधर बन झूठी रिपोर्ट पेश कर जांच बंद कर दी कल पुनः रविराज सिंह ने सभी उचित कार्यालयों में प्रार्थना पत्र दिया है क्या इंसाफ के लिए इन गरीबों का कोई नहीं है इंसाफ न मिलने पर आत्महत्या के लिए मजबूर