एकता जन सेवा फाउंडेशन एवं ऊं आयुष इमरजेंसी हॉस्पीटल के तरफ़ से नि: शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन।
*एकता जन सेवा फाउंडेशन एवं ऊं आयुष इमरजेंसी हॉस्पीटल* के तरफ़ से *ग्राम - खेमाईपट्टी, प्रखंड - मीनापुर, जिला - मुजफ्फरपुर* में नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न बीमारियों का इलाज, मुफ्त दवा , जांच इत्यादि किया गया। *मौके पर वार्ड नंबर 18 के पार्षद, एकता जन सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष मनीष कुमार सरनायक मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष रमा कुमारी एवं ऊं आयुष इमरजेंसी हॉस्पीटल के डाॅक्टर कृष्ण कुमार और स्टाफ अभिषेक कुमार, राजेश कुमार, रुपम कुमारी अन्य लोग मौजूद रहे।*