logo

धार मोहल्ला लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन कलेक्टर कार्यालय में दाखिल किया

लोकसभा चुनाव को लेकर धार जिले में भी राजनीतिक सरगर्मियां बडने लगी है , ईसी कड़ी में आज 24 अप्रैल को धार महू लोकसभा सीट के कांग्रेसी प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल ने जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया और धार महू लोकसभा से कांग्रेसी प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतर गए हैं , जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से चर्चा के दौरान भाजपा के 2014 के चुनावी एजेंट के तहत अपने चुनावी प्रचार की बात करते हुए भाजपा की तमाम घोषणाओं दावों को झूठा बताते हुए डेढ़ लाख से अधिक मतों से अपनी जीत का दावा किया , इसके बाद कांग्रेसी प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल अपने समर्थको के साथ धार नगर के प्रमुख मार्गो पर एक विशाल रैली के रूप में निकले , जिसमें भारी संख्या में कांग्रेसी ध्वजों को हाथ में लिए कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए , कांग्रेसी प्रत्याशी के समर्थन में निकली इस रैली का अनेक जगह पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत भी किया गया , लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी प्रत्याशी राधेश्याम मुवेल को लेकर निकाली उक्त रैली में बदनावर से कांग्रेसी विधायक भंवर सिंह शेखावत , कुक्षी विधायक सुरेंद्र सिंह बघेल , सरदारपुर विधायक प्रताप ग्रेवाल , जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल किशोर पाटीदार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी गण मौजूद रहे , वहीं रैली के पश्चात धार के नीजी गार्डन में एक सभा का भी आयोजन होना है , जिसमें राज्यसभा सांसद विवेक तंखा , नेता प्रतिपक्ष मध्य प्रदेश उमंग सिंगार , प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी , अरुण यादव सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शामिल होंगे और कांग्रेस को जीताने के लिए कार्यकर्ताओं और जन समुदाय में अपील करेंगे

0
0 views