logo

श्री हनुमान जयंती के अवसर पर राम तलाई में समाजसेवियों और नेताओं ने हाजिरी लगाई

सुनील कुमार भट्टी, डेराबस्सी


श्री हनुमान सेवा संघ द्वारा राम तलाई बस स्टैंड पर प्रत्येक मंगलवार को श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया जाता है। इसी कड़ी में आज लगातार 98वें सप्ताह श्री हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान चालीसा, संकटमोचन और भगवान श्री राम जी और हनुमान जी की आरती का पाठ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम का स्वरूप बहुत बड़ा हो गया. इस अवसर पर विभिन्न महिलाओं द्वारा कीर्तन किया गया तथा भजन गायक सुरजीत द्वारा भजन कीर्तन किया गया।

इस सप्ताह का प्रसाद एडवोकेट मुकेश गांधी, विजय कालिया, आशु महिंद्रा, डॉ. सोनिया, अखिल गर्ग, संयम गर्ग और श्री हनुमान सेवा संघ डेराबस्सी द्वारा संयुक्त रूप से वितरित किया गया। पिछले दो वर्षों से लगातार चल रहे साप्ताहिक हनुमान चालीसा का पाठ लगातार बढ़ता जा रहा है। इस अवसर पर अकाली नेता एवं लोकसभा पटियाला से प्रत्याशी एनके शर्मा तथा महारानी प्रणीत कौर के चुनाव प्रभारी एवं भाजपा के लोकसभा पटियाला से प्रत्याशी एसएमएस संधू भी विशेष रूप से उपस्थित हुए तथा श्री हनुमान जी एवं श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस मौके पर पदम राणा, निर्मल निम्मा, शीशपाल राणा, गुरचरण चौधरी, राकेश उपनेजा, राजवीर राणा, अनिल शर्मा, राजू बत्रा, दिनेश शर्मा, रजनीश शैली, जतिंदर सिंह, सुशील धीमान, सूरज भोला, भुवनेश चौहान समेत कई राम भक्त मौजूद रहे . आज के इस कार्यक्रम में सुखदेव जिंदल को जिंदल परिवार का भी भरपूर सहयोग मिला। इस मौके पर अकाली नेता एनके शर्मा ने श्री हनुमान सेवा संघ को 31 हजार रुपये भी भेंट किये.

0
2917 views