लायंस क्लब छपरा सारण अन्नपूर्णा भोजन सेवा अंतर्गत भोजन कराया गया
लायंस क्लब छपरा सारण द्वारा प्रत्येक रविवार को एक बजे दिन में साहेबगंज, छपरा में लगभग 200 गरीबों जिसमे मजदूर, औरत एवं बच्चे को भोजन यथा चावल, दाल,सब्जी, पापड़ तिलौड़ी, आचार खिलाया जाता है।