सफाईकर्मियों की लापरवाही से संक्रमण का खतरा
पंचकूला (हरियाणा)। पंचकूला जिले की कालका तहसील के अंतर्गत आने वाले गाँव महादेव कॉलोनी में सफाई कर्मचारी और निगम विभाग के कर्मचारियों की कामचोरी की वजह से बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है।
लोगों ने आरोप लगाया है कि यहां न तो सफाई कर्मचारी आते हैं और ना ही शुद्ध पेयजल कीसप्लाई की जा रही है। सफाईकर्मियों के न आने से गलियों में गंदगी के ढेर पड़े हैं और पीने के पानी की सप्लाई गंदी नाली के बीचोबीच है। चारो ओर से नाली अवरुद्ध है और पीने के पानी में गंदगी की मिलावट हो रही है। एक तरफ गंदगी के ढेर और दूसरी तरफ पानी में गंदगी मिलने से कॉलोनी में संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है।