
खंड शिक्षा अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने बच्चों को परीक्षा में सफल होने पर दी बधाई
परीक्षा नियामक प्राधिकारी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा 2024 की परीक्षा दिनांक 05-11-2023 प्रदेश के विभिन्न केन्द्रों पर सफलता पूर्वक परीक्षा सम्पन्न कराया था। प्राधिकरण ने आज सुबह 25-04-2024 को परीक्षा परिणाम घोषित किया है। सिद्धार्थनगर जनपद मे चयनितों मे से जिसमें परिषदीय विद्यालय कम्पोजिट विद्यालय-अकोल्ही खेसरहा मे कक्षा-8 मे अध्ययनरत दो छात्रों नन्दनी विश्वकर्मा पुत्री सुग्रीव प्रसाद ने जनपद मे 24वीं रैंक और आदित्य कुमार पुत्र श्रवण कुमार ने 27वीं रैंक हासिल किया है। जो आगे की पढ़ाई के लिए अर्थात कक्षा 9 से 12 तक पढ़ने के लिए प्रतिमाह एक हजार रूपये सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।चयनित छात्रों को विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष महावीर ने बधाई देकर इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना व शुभकामना व्यक्त किया । खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा श्री नीरज कुमार सिंह ने बच्चों के सफलता पर बधाई देकर विद्यालय के समस्त शिक्षकों के परिश्रम पर प्रसन्नता व्यक्त किया। शुभकामना व्यक्त करने वालों में प्रधानाध्यापक राम अज्ञा,सहायक अध्यापक अनिल कुमार, पन्नेलाल, कमलेश कुमार, अब्दुल बारी, सुजीता मौर्या, शिक्षा मित्र निर्मला देवी, अनुदेशक उर्मिला कन्नौजिया, प्रतिमा पाण्डेय व अनुचर जहीरून्निशा ने शुभकामना व बधाई देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त की।