जीवन देने वाले तालाबों का अस्तित्वत ही खतरे में
जीवन देने वाले इन तालाबों को हम सब को मिलकर बचाना हे अगर किसी भी गांव में आप तालाब की ये हालत देखे तो ज़रूर से एक सेल्फी डाले अपने सोशल मीडिया पे और ज्यादा से ज्यादा शेयर करे क्यूंकि अगर यह जीवित रहेंगे तो हम भी जीवित रहेंगे तो आइये हम साथ मिलकर इन को बचाए