logo

गांजा तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार

श्योपुर (मध्य प्रदेश)। एसपी सम्पत उपाध्याय, एएसपी पीएल कुर्वे के निर्देशन में व विजयपुर अनुभाग के एसडीओपी अरविन्द शाह के मार्गदर्शन मे श्योपुर जिले में चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थों की धरपकड़ अभियान के तहत आज 02 नवम्बर को थाना रघुनाथपुर पुलिस ने पल्सर गाड़ी तथा गांजा के साथ मानपुर निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। 

थाना प्रभारी रघुनाथपुर को मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति सबलगढ़ की तरफ से काले रंग के बैग मे गांजा छुपाकर पल्सर गाड़ी से रघुनाथपुर की तरफ आ रहे हैं। उक्त सूचना की तस्दीक में रघुनाथपुर पुलिस ने टीम बनाकर इकडोरी मोड़ मुरैना श्योपुर रोड पर वाहन चेकिंग लगायी। चेकिंग के दौरान एक पल्सर गाड़ी क्रमांक आरजे 14 एसएफ 0506 आती दिखायी दी। उसे फोर्स की मदद से रोका गया। गाड़ी पर दो व्यक्ति सवार थे। दोनों लोगों के बीच एक काले रंग का एचपी कम्पनी का बैग छुपाकर रखा गया था। 

उक्त दोनों लोगों से नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम पता दीनदयाल पुत्र सत्यनाराय़ण कुशवाह उम्र 25 वर्ष निवासी मानपुर व दूसरे पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम पता अशोक पुत्र जगदीश गोस्वामी उम्र 22 वर्ष निवासी मानपुर बताया। उनके पास रखे काले बैग की तलाशी लेने पर बैग के अन्दर भूरे रंग की टेप से पैक किया हुआ पैकेट मिला। उसे खोलकर देखने पर मादक पदार्थ गांजा पाया गया। गांजे का वजन करीबन 2 किलो 7760 ग्राम व कीमत लगभग 27,760 रुपये का होना पाया गया।

 उक्त दोनों आरोपियों के कब्जे से उक्त मादक पदार्थ गांजे का अवैध आधिपत्य में पाया जाने से धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत दोनों आरोपियों अशोक व दीनदयाल को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । 

144
31903 views
  
1 shares