logo

मतदान के दिन बारिश ने दिखाए अपने तेवर

झालावाड बांरा सांसदीय क्षेत्र मे झालावाड़ जिले के चौमहला कस्बे मे जहा मतदान सुबह 7 बजे प्रारम्भ हो गया था वही 9 बजे बाद अचानक मौसम ने अपना रुख बदल पुरे आस पास के क्षेत्र मे ठंडक सा माहौल कर दिया वही कुछ देर बाद अचानक बादलो के साथ बारिश प्रारंम्भ हो गई वही गिरते पानी मे भी मतदाता तस से मस नही हो रहे थे... बता दे की यहाँ से भाजपा से राजस्थान पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के पुत्र दुष्यंत सिँह और कांग्रेस से राजस्थान पूर्व केबिनेट मंत्री प्रमोद जैन भैया की पत्नी एवं वर्तमान बांरा जिला प्रमुख उर्मिला जैन भैया की आमने सामने की टक्कर है...

100
6496 views
1 comment  
  • Babita Wadhwani

    कुल सात उम्मीदवार खड़े थे यहां से। तो मैदान में तो सभी कहे जायेंगे। कोशिश करें अपनी खबरों में निर्दलीय व रजिस्टर एवं राज्य स्तरीय पार्टी के उम्मीदवारों को भी समाचार में शामिल करें। वो भी मेहनत करते हैं जन सम्पर्क करते हैं।