logo

इटावा: टिकटॉकर संजना यदुवंशी ने सोशल मीडिया पर मचाई धूम....

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में कस्बा जसवंतनगर निवासी संजना यदुवंशी ने अपने वीडियो से सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है। संजना तीन हजार से अधिक डांस व अपने अभिनय के वीडियो बनाकर अपलोड कर चुकी हैं। मूल रूप से आगरा की निवासी संजना का परिवार जसवंतनगर रेल मंडी में रहता है। संजना के पिता सेना से सेवानिवृत्त हैं।
संजना ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन की शुरुआत टिक-टॉक से की थी। संजना के टिक-टॉक पर 22 लाख फॉलोवर्स थे। इसके बाद टिकटॉक पर प्रतिबंध लग गया। इसके बाद वीडियो बनाने की शुरुआत इंस्ट्राग्राम पर की इंस्टाग्राम पर संजना के 34 लाख से अधिक फॉलोवर्स है और यूट्यूब पर 12 लाख से अधिक फॉलोवर्स है।
भगवान श्रीकृष्ण को अपना आराध्य मानने वाली संजना ने 100 से अधिक धार्मिक गीतों पर भी वीडियो बनाए हैं, जो काफी वायरल हुए। सेना से सेवानिवृत्त संजना के पिता सुघर सिंह व मां सुनीता का कहना है कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है। मां-बाप को चाहिए कि बच्चे जिस क्षेत्र में जाना चाहते है उन्हें मौका दें उन पर बंदिश न लगाएं। जब बेटी ने टिक टॉक पर वीडियो बनाने शुरू किए तो कुछ लोगों ने उलाहना दिया कि बिटिया का ध्यान पढ़ाई में लगवाओ।
आज जब बिटिया के लाखों प्रशंसक हो गए तो अब वह लोग भी तारीफ करने लगे हैं। संजना यदुवंशी अभिनेत्री श्रद्धा कपूर व अभिनेता टाइगर श्रॉफ को पसंद करती हैं। उनकी तमन्ना है कि वह बॉलीवुड फिल्मों में काम करके अपने कस्बे का नाम रोशन करें।

69
7710 views