logo

कॉलेजों में सीटें जल्द बढ़ाई जाएं : प्रवीण गोलागढ़

भिवानी (हरियाणा)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महाविद्यालय प्रमुख प्रवीण गोलागढ़ ने उच्चतर शिक्षा विभाग व सीबीएलयू प्रशासन से बीए संकाय में दाख़िले के लिए 20 प्रतिशत सीटें बढ़ाने की मांग की है।

 उन्होंने कहा कि महाविद्यालयों व विश्वविद्यालय में बीए संकाय की सीटें कम होने के कारण छात्रों को दाख़िला लेने में काफ़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दाख़िले के लिए विद्यार्थी अपने घर से लंबा सफ़र तय करके महाविद्यालय में आते हैं पर उनको दाख़िले की बजाय केवल निराशा ही हाथ लगती है। उन्होंने विश्वविद्यालय प्रशासन से सवाल करते हुए कहा की यूनिवर्सिटी का कोई नियम है क्या कि हर वर्ष विद्यार्थियों को आंदोलन करके ही महाविद्यालयों और विश्वविद्यालय में दाख़िला मिलेगा।

उन्होंने कहा की शिक्षा ग्रहण करना प्रत्येक विद्यार्थी का हक़ है। प्रवीण गोलागढ़ ने कहा की जल्द से जल्द सीबीएलयू द्वारा सीटें बढ़ाई जाएं अन्यथा बहुत से विद्यार्थियों का एक वर्ष ख़राब हो जाएगा।



147
14776 views