logo

नशा के विरूद्ध एक युद्ध, रांची पुलिस ।

रांची। रांची पुलिस ने नशे के खिलाफ एक
सार्थक पहल शुरू की है। नशा मुक्त समाज बनाने में पुलिस ने समाज के लोगों से सहयोग मांगा है। इसको लेकर रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने एक वीडियो संदेश जारी किया है। इसमें उन्होंने नशे के विरुद्ध युद्ध में समाज को सजग भूमिका निभाने एवं जड़ से इस समस्या का समाधान करने के लिए प्रेरित करते हुए तकनीक का उपयोग करने का अनुरोध किया है। उन्होंने व्हाट्सएप के जरिए इस तरह की गतिविधियों की सूचना रांची पुलिस को नंबर-9153886238 पर देने की अपील की है। एसएसपी ने लोगों से अपील करते हुये कहा है कि अगर किसी को भी इस तरह की गतिविधियों के अड्डे या स्थान का पता है तो उस स्थान पर जाकर उसका करेंट लोकेशन उपरोक्त नंबर पर भेज कर पुलिस की मदद कर सकते हैं। एसएसपी ने कहा कि यदि किसी के पास किसी नशे के सौदागर का फोटो, नाम, पता है तो उसे भी साझा करें। एसएसपी ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले की गोपनीयता का पूरा ख़्याल रखा जाएगा। एसएसपी ने इस दौरान लोगों से सावधानी बरतने की भी बात कही है। कहा कि लोकेशन भेजने के लिए उस स्थान पर तब जाएं, जब वहां इस तरह की असामाजिक गतिविधियां न हो रही हो।रांची पुलिस द्वारा जारी इस वीडियो में नशे के हानिकारक प्रभावों को भी दर्शाया गया है। युवाओं को इस खतरनाक लत से बचाने के लिए समाज के हर वर्ग से सहयोग करने की अपील कि गई है । एसएसपी ने कहा कि युवा हमारे देश के भविष्य हैं और नशे की लत लगाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई कि जाएगी। इसके लिए रांची पुलिस प्रतिबद्ध है। ज्ञात हो कि बीते दिनों रांची पुलिस के विशेष अभियान में 50 से भी अधिक नशा कारोबारियों को जेल भेजा जा चुका हैं। वहीं लगभग 15 करोड़ मूल्य के नशे का सामान जब्त किया जा चुका है। एसएसपी ने कहा कि इस अभियान को और आगे बढ़ाने कि आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि एक जागरूक और सतर्क समाज की आंखों से मुट्ठी भर अपराधी छुप नहीं सकते। पुलिस और समाज के संयुक्त प्रयासों से नशे के खिलाफ निरोधात्मक एवं दंडात्मक कार्रवाई करते हुए एक प्रभावी वातावरण का निर्माण किया जा सकता है। युवा पीढ़ी को स्वस्थ और सकारात्मक दिशा में अग्रसर किया जा सकता है। जिसमें हम सभी का सहयोग आवश्यक है।

2
508 views