logo

गैस सिलेंडर पाइप में रिसाव से लगी आग से नुकसान, ओंमप्रकाश गोंड़ को मदद में दिए रोजमर्रा के सामान

गोरखपुर। सहजनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत बैजलपुर निवासी ओंमप्रकाश गोंड़ के बेटी की शादी गुरुवार को थी। देर रात साढ़े नौ बजे के करीब गैस सिलेंडर पाइप में रिसाव होने से पांडाल में आग लगने से बेटी के विदाई के लिए पांडाल में रखा सभी सामान जल कर राख हो गया। जिसके मदद के लिए जनप्रतिनिधियों ने आर्थिक से लेकर घरेलू सामान देने में पीछे नहीं है। इसी क्रम में रविवार को पंचायती राज सलाहकार एवं ग्राम प्रधान हरपुर मदनमुरारी गुड्डू ने ओंमप्रकाश गोंड़ को रोजमर्रा खाने के लिए आटा,चावल,कपड़ा सहित किराना आदि सामान देकर सांत्वना दिए।

104
3240 views