logo

धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस

काशिक शक्ति वाराणसी का स्थापना दिवस रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कामधेनु सभागार मेंआयोजित हुआ।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध गायिका पद्मश्री सोमा घोष जी एवम विशिष्ट अतिथि डॉ जया चक्रवर्ती जी और मुख्य वक्ता शक्ति की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ सुधा तिवारी जी एवम राष्ट्रीय सचिव डॉ लीना भावडेकर थीं।
कार्यक्रम की शुभारंभ कुलगीत‌‌ ,शक्ति की प्रार्थना एवम गीत से हुई ।
कार्यक्रम दो सत्रों में संपन हुआ ।प्रथम सत्र स्थापना दिवस और द्वितीय सत्र कार्यकारिणी की बैठक रही।
काशिका की अध्यक्षा डॉ नीलम गुप्ता जी ने अतिथि स्वागत एवम परिचय दिया साथ ही अथितियों का सम्मान अंग वस्त्रम , स्मृति चिन्ह और पौधे देकर किया गया।
डॉ मंजूलता त्रिपाठी ने कशिका शक्ति की यात्रा पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में प्रोफेसर जया चक्रवर्ती जी को शक्ति प्रेरणा पुरस्कार से सम्मनित किया गया ।
लिटिल स्टार स्कूल के बच्चों को विज्ञान दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम , द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया एवम 40 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया ।इसके अतिरिक्त इनवायरमेंटल साइंस विभाग का.हि. वि. वि .के छात्र-छात्राओं में विज्ञान आधारित पोस्टर, स्लोगन एवम निबंध लेखन‌ प्रतियोगता में विजेताओं को पुरस्कार स्वरूप धनराशि एवम प्रमाण पत्र दिया गया एवम आर्थिक रूप से कमजोर लेकिन विज्ञान के क्षेत्र में अपनी योग्यता प्रदर्शित करने वाली दो छात्राओं को #आई शक्ति सपोर्ट सम्मान# से सम्मानित किया गया ।इस सम्मान में 1100 रुपये की धनराशि एवम प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
द्वितीय सत्र में काशिका की सचिव बिपाशा गोस्वामी जी ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी,एवम संस्था के सभी कोआडिनेटर ने अपने अपने कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।।डॉक्टर नीलम गुप्ता ने आगामी सत्र में होने वाले कार्यों से सभी को अवगत कराया।
कार्यक्रम में महिला समन्वय की प्रांत अध्यक्ष मंजु द्विवेदी ने शत-प्रतिशत मतदान हेतु सभी मातृशक्ति से अपील की।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सुनीति शुक्ला ने एवम कार्यक्रम का कुशल संचालन डॉ भारती मिश्र ने किया।
कार्यक्रम में सुनीता डोंगरे,अंजनी ,नीलम मिश्रा,ममता तिवारी,ममता, कविता शाह जी, प्रियंका जी,नीरू नथानी,ममता,ऋचा,सुनंदा, आदि की गरिमामय उपस्थित रहीं।

33
12142 views