logo

शिवपुरी मोहल्ले में 15 वर्षीय किशोरी को कुत्ते ने काट लिया

मेजर अली
डेराबस्सी 29 अप्रैल

यहां के मोहल्ला शिवपुरी कॉलोनी में एक आवारा कुत्ते ने 15 वर्षीय किशोरी को नोंचकर घायल कर दिया। घायल हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया. घायल लड़की की पहचान खुशबू पुत्री राजकुमार के रूप में हुई है. मुहल्ला वासियों ने बताया कि आवारा कुत्ते द्वारा किसी बच्चे को काटने का यह पहला मामला नहीं है. पड़ोस में बहुत सारे आवारा कुत्ते हैं। आवारा कुत्ते हर समय झुंड बनाकर घूमते रहते हैं। इससे पहले भी दर्जनों लोगों को आवारा कुत्ते घायल कर चुके हैं। इनसे निजात दिलाने के लिए कई बार नगर परिषद व प्रशासनिक अधिकारियों को मौखिक व लिखित शिकायत देने के बावजूद कोई भी अधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। लेकिन अभी तक यह समस्या जस की तस बनी हुई है.

बात करने पर नगर परिषद अध्यक्ष आशु उपनेजा ने कहा कि मामला संज्ञान में आने के बाद ही जल्दी कुत्तों पर काबू पा लिया जाएगा.

0
786 views