BREAKING NEWS/ UP/ BASTI
BREAKING NEWS/ UP/ BASTIबस्ती जिले में होटल बने जिस्मफरोशी के अड्डे।बस्ती जिले के कुछ नामी होटलों को छोड़कर सारे जगह चल रहा जिस्मफरोशी का अड्डा।नाम होटल का और होता है जिस्मफरोशी का कारोबार।होटल मालिक बनने के बाद घण्टो इस कारोबार से 1 दिन में कमाते है कई हज़ार रुपये।1 घंटे के हिसाब भी दिया जाता है कमरा।1 घंटे का 1 से 2 हज़ार लिया जाता है रुपया।होटलों मे नाबालिग को भी दे दिया जाता है कमरा।कई जगहों पर घरों में ही चल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा।घरों में बाहर से आए शहर की लड़कियों ने कराया जाता है जिस्मफरोशी का धंधा।बस्ती जिले में एक मजाज पार्लर की आड़ में भी चल रहा है जिस्मफरोशी का धंधा।मसाज पार्लर में मसाज के नाम पर अंदर होता है जिस्मफरोशी का धंधा।कई होटल पर कस्टमर में आने पर बुलाई जाती है लडकिया।बस्ती जिले के शहर, और हाइवे पर स्थित है ये होटल