logo

सेवानिवृत्ति पर दी धूमधाम से बिदाई




शहपुरा 36 वर्ष की सेवाओं के बाद असोक गिरी गोस्वामी को लोक निर्माण विभाग ने भाव भीनी बिदाई दी ,असोक गिरी गोस्वामी ने लोक निर्माण विभाग में 36 वर्ष अपनी सेवाय दी ,कार्यक्रम का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग कार्यालय में किया गया कार्यक्रम की शुरुआत में श्री गोस्वामी के कार्यो को याद कोय गया व उनके द्वारा किये गए कार्यो को सराहा गया साथी ही शाल श्रीफल से स्वागत कर डोल ढमाकों के साथ ग्रह निवाश तक छोड़ा गया इस दौरान पूरे परिवार के साथ विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे

23
805 views