
ग्राम पंचायत जुजावल की अजीबोगरीब घटना
*स्वप्न में आते थे हनुमान जी बताए गए स्थान पर निकली मनमोहक भव्य प्रतिमा*
आज की ब्रेकिंग न्यूज़
*Aima मीडिया जन जन की आवाज कटनी/बहोरीबंद*
स्वप्न में आते थे हनुमान जी बताए गए स्थान पर निकली मनमोहक भव्य प्रतिमा*
*Aima मीडिया जन जन की आवाज*
कटनी/बहोरीबंद बहोरीबंद विकासखंड मुख्यालय के समीप स्थित जुजावल ग्राम पंचायत की जमीन में शनिवार को 20 फीट खुदाई करने पर हनुमानजी की प्रतिमा निकली है! इस अजीबो गरीब घटना को जुजावल के नागरिक भगवान का चमत्कार ही मान रहे हैं! वहीं नागरिक कह रहे हैं कि भी भक्ति में शक्ति है! आज भी ऐसे भक्त है जिन्हे भगवान की अटल भक्ति प्राप्त होती है ऐसे ही ग्राम पंचायत जुजावल निवासी राजकुमार हल्दकार के यहां हुआ है...
दरअसल राजकुमार को रात को महीनों से हनुमान स्वप्न में आते थे उन्होंने बताया कि हनुमान जी स्वयं स्वप्न में आकर कहते थें कि जुजावल में एक स्थान पर मेरी प्रतिमा गड़ी हुई है यह जानकारी राजकुमार ने ग्रामवासियों सहित विश्व हिंदू परिषद बजरंग के सभी सदस्यों एवं कार्यकर्ताओ को बताई तब सभी ने मिलकर स्वप्न में बताया गया स्थान पर शनिवार को सुबह से खुदाई कराई गई! शनिवार की सुबह के लगभग 10 बजकर 20 मिनट में लगभग 20 फीट नीचे खुदाई करने के बाद पवनपुत्र हनुमान जी की प्रतिमा दिखाई दी! इसे देखकर लोगों ने जोर जोर से जयकारा लगाना शुरू कर दिया ! प्रतिमा दिखने के बाद ही वहा का माहौल एकदम अलग दिखने लगा था ! ग्रामवासी हनुमान के जयकारों लगाना शुरू हो गए!
प्रतिमा निकलने के बाद नागरिकों ने नारियल प्रसाद चढ़ाना शुरू कर दिया
अब समस्त ग्रामवासियों में खुशी का माहौल है
जुजावल से
*कैलाश कुमार प्रजापति की खास रिपोर्ट aima मीडिया जन जन की आवाज*