
39 साल सेवा करने के बाद पूरन सिंह तोमर हुए रिटायर,रामायण शाल व श्रीफल देके किया सम्मान
39 साल सेवा करने के बाद पूरन सिंह तोमर हुए रिटायर,रामायण शाल व श्रीफल देके किया सम्मान
पोरसा पूरन सिंह तोमर सहायक असिस्टेंट मध्य प्रदेश पीडब्ल्यूडी विभाग से आज हुए रिटायर,, रिटायरमेंट पर विदाई समारोह का आयोजन कर साथियों ने शाल, श्रीफल, रामायण, स्मृति चिन्ह, उपहार आदि उपहार देकर पूरन सिंह तोमर का किया सम्मान
पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस परिसर में आज पूरन सिंह तोमर पुत्र जबर सिंह तोमर निवासी ग्राम धीरवल का पुरा का विदाई समारोह आयोजित किया गया,,, पूरन सिंह तोमर 1985 में सहायक असिस्टेंट पद पर पीडब्ल्यूडी विभाग में पदस्थ हुए, 1985 से लेकर आज तक 39 साल लगातार अंम्बाह और पोरसा में अपनी सेवाएं पूर्ण करने के बाद शासन की ओर से उन्हें रिटायरमेंट दिया गया,,,, विभाग के ठेकेदारों के द्वारा एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें एसडीओ एल एन गुप्ता, ठेकेदार केशव सिंह तोमर ,सुरेंद्र तिवारी ,दिलदार सिंह तोमर, डॉक्टर नरेश सिंह सिकरवार, मुन्ना सिंह तोमर, रामनरेश शर्मा ,नीरज पचौरी, राधा कृष्ण गुप्ता, धर्मवीर पचौरी, आदि सहित कई ठेकेदार शामिल हुए इस विदाई समारोह में पूरन सिंह तोमर के द्वारा 39 साल तक जो सेवाएं दी गई उनको याद किया गया उसके बाद पूरन सिंह तोमर को रामायण ,उपहार ,साल व श्रीफल देकर के सम्मानित किया गया