News
*लखनऊ-*RSSP के प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया।कन्नौज से प्रत्याशी राम बक्श सिंह ने नाम वापस लिया।बेटे आलोक कुमार वर्मा अब चुनावी मैदान में रहेंगे।पिता और बेटे ने कन्नौज सीट से नामांकन किया था।*दिल्ली-* पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ज़मानत का मामला।दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट आज शाम 4 बजे मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर अपना फैसला सुनाएगी।दिल्ली शराब नीति मामले में मनीष सिसोदिया 26 फरवरी 2023 से कैद में हैं।*मणिपुर-*बीते साल महिलाओं के नग्न परेड व यौन उत्पीड़न के वीडियो वायरल हुए थे।अब CBI ने चार्जशीट में बताया है कि-घटना से पहले ये महिलाएं पुलिस वैन में बैठ गईं थी।लेकिन ड्राइवर ने कहा था- उसके पास 'चाभी नहीं है'।फिर जब भीड़ ने उन्हें बाहर घसीटा तो पुलिसकर्मी वहां से हट गए।