logo

ग्राम पंचायत चिबोडा में खाद्य सामग्री की वितरित

सलूम्बर । लॉक डाउन के चलते सलूम्बर क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिबोडा में पंचायत के प्रतिनिधि प्रधान सूरजमल मीणा, सरपंच नारा भाई मीणा, उप सरपंच मान सिंह राठौड़, द्वारा गरीबों एवं दिहाड़ी मजदूरों को उपखण्ड अधिकारी मणिलाल तीरगर, तहसीलदार नारायण लाल जीनगर, विकास अधिकारी विशाल छिपा की मौजूदगी में खाद्य सामग्री वितरित की गई।

182
14856 views