एमपी पुलिस के जवान दिनेश गुज्जर के प्रयास से एक मां को मिला 11 माह बिछड़वा बेटा
सोयत कला दिनेश गुर्जर एमपी पुलिस के प्रयासों से मानसिक कमजोर नारायण सोनी पिता छगनलाल सोनी निवासी अहमदाबाद गुजरात पिछले 11 माह से अपने परिवार से बढ़ गया था जो की आज अपनी मां देवी बेन और भाई शांतिलाल के साथ सकुशल अपने घर अहमदाबाद पहुंच गया एक मां को अपना बेटा मिल गया।