logo

जय अंबे रक्तदान समिति रजिस्टर्ड ललितपुर

जय अंबे रक्तदान समिति के द्वारा 15 वर्षीय बच्ची को रक्तदान कर की प्राणों की रक्षा
दीपक राठौर
जिला चिकित्सालय ललितपुर में भर्ती 15 वर्षीय बच्ची छाया निवासी बमोरी कला को दीपक सुनेजा ने 15वीं बार रक्तदान किया। इस मौके समिति के अध्यक्ष व्यापार मंडल की युवा अध्यक्ष दीपक राठौर कर्मचारी यूनियन के जिला अध्यक्ष कन्हैयालाल रजक पंचायत राज विभाग चंदन सिंह बलराम राज तोहिद अली विवेक श्रीवास आकाश यादव रियाज मंसूरी खलक सिंह राजपूत बमोरी कला आदि रहे

5
1537 views