logo

लोकसभा चुनाव कि सक्ति केंद्र बैठक रखी गई थी हनुमान मंदिर नवापाडा, पारा झाबुआ मध्यप्रदेश

आज शक्ति केंद्र रेहंदा में हनुमान मंदिर नवापाडा,पारा मे शक्ति केंद्र की बैठक रखी गई जिसमें उपस्थित मध्यप्रदेश सरकार की कैबिनेट मंत्री एवं पेटलावद विधायक सुश्री निर्मला भूरिया एवं भाजपा जनजाति मोर्चे के जिला महामंत्री एवं जिला पंचायत सदस्य वार्ड क्रमांक 3 से वालसिंह जी मसानिया एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता छितुसिंह मेड़ा पारा मंडल अध्यक्ष सज्जनसिंह अमलियार नरसिंहपुरा सरपंच शंकर डोडवा , बलोला सरपंच चेनसिंह पारा सरपंच ऊकार डामोर आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

71
2254 views