logo

जिला न्यायालय परिसर मुरैना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

मुख्य न्यायाधिपति मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय, मुख्य संरक्षक मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार एवं प्रधान जिला न्यायाधीश राजाराम भारतीय के मार्गदर्शन में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन स्वास्थ्य विभाग मुरैना के समन्वय से एडीआर भवन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला न्यायालय परिसर मुरैना में किया गया। रक्तदान कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राजाराम भारतीय द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विशेष न्यायाधीश अविनाश चन्द्र तिवारी, जिला न्यायाधीश चन्द्रशेखर जायसवाल, जिला मुख्यालय मुरैना के समस्त न्यायाधीशगण, डीएसपी पुलिस विभाग मुरैना जितेन्द्र सिंह कुशवाह, एसडीओ वन विभाग प्रतीक भारद्वाज, जिला विधिक सहायता अधिकारी देवेश शर्मा, एडीपीओ गोपाल सिकरवार, जिला अभिषक संघ मुरैना के अध्यक्ष पवन गुप्ता, उपाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बैसला तथा अन्य अधिवक्तागण उपस्थित थे।
इस अवसर पर प्रधान जिला राजाराम भारतीय ने कहा रक्तदान महादान है, इसलिए समय-समय पर सभी को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान से कई लोगों का जीवन बचाया जा सकता है। रक्तदान शिविर में न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, वन विभाग, पुलिस विभाग एवं अभियोजन कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण, न्यायिक कर्मचारीगण आदि ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में जिला चिकित्सालय मुरैना के डॉक्टर की टीम की ओर से जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आनन्द बंसल, ब्लड बैक प्रभारी डॉ. निखिल जैन, मेडिसन विशेषज्ञ डॉ. कृष्ण यादव एवं मेडिकल स्टॉफ द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। साथ ही रक्तदान दाताओं को जिला चिकित्सालय मुरैना द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये।

0
0 views