logo

*कमिश्नर ने ब्यौहारी से कटनी मार्ग पर निर्माणाधीन पुलिया निर्माण का किया निरीक्षण*



संभागीय ब्यूरो चीफ शहडोल जियाउद्दीन अंसारी की रिपोर्ट

शीघ्र कार्य पूर्ण करने का दिया अल्टीमेटम, अधिकारियों की लापरवाही पर व्यक्त की कड़ी नाराजगी
==
शहडोल 05 मई 2024- कमिश्नर शहडोल संभाग श्री बी.एस. जामोद ने शनिवार को ब्यौहारी विकासखंड में ब्यौहारी कटनी मार्ग में स्थित सोन नदी पर बन रहे पुलिया निर्माण के कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्धारित समय मेें पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं होने पर कमिश्नर ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की तथा निर्देश दिए कि पुलिया निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण कराएं। कमिश्नर ने कहा कि पुलिया निर्माण के कार्य में पहले से ही काफी विलंब हो चुका है, निर्माण कार्यों को तेजी से पूर्ण कराने के लिए मजदूरों की संख्या बढ़ाएं तथा पुलिया निर्माण में किसी प्रकार का गतिरोध उत्पन्न होने पर किन कारणों से गतिरोध उत्पन्न हो रहा है इसकी जानकारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी एवं उच्च अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि पुलिया निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण हो इसके लिए अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी, जो हर सप्ताह पुलिया निर्माण की प्रगति का अवलोकन कर मुझे सूचित करेंगे। निरीक्षण के दौरान संयुक्त आयुक्त विकास श्री मगन सिंह कनेश, अधीक्षण यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री सुनील परमार, एसडीएम ब्यौहारी श्री नरेन्द्र सिंह धुर्वे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

3
12 views