logo

कव्वाली के दौरान हुआ पत्रकार पर जानलेवा हमला

रिपोर्टर धनदीप पटेल

कव्वाली में हुई मारपीट में पुलिस ने तीन नामजद सहित कई अज्ञात पर मुकदमा किया दर्ज

आरोपी फरार पुलिस जांच में जुटी

चकिया विकासखंड के ग्राम सभा सिकंदरपुर में कव्वाली के प्रोग्राम के दौरान मारपीट हो गई जिसमें पत्रकार धनदीप पटेल पुत्र बाबूलाल पटेल 30 वर्ष को गांव के ही कुछ मनबढ युवकों ने नई गाड़ी से पीड़ित का पैर छू जाने के बाद बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए इसके बाद घायल युवक का चकिया जिला संयुक्त चिकित्सालय में इलाज चल रहा है
घायल पत्रकार की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुड़ गई है
आपको बता दें कि सिकंदरपूर ग्रामसभा के उत्तरी महाल में शहीद बाबा मजार के सालाना उर्स वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में कव्वाली का प्रोग्राम चल रहा था जिसे देखने के लिए सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे
अन्य लोगों की तरह कव्वाली देखने गए रिपोर्टर धनदीप पटेल को मौके पर मौजूद काजू पठान ,जीशान ,कामरान ,नेहाल , फारूक सहित कई लोगों ने आरोपियों के नई गाड़ी से पीड़ित का पैर छू जाने को लेकर कहा सुनी के बाद मारपीट कर घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गए
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर घायल पत्रकार धनदीप पटेल को चकिया के संयुक्त जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है
वही पीड़ित की तहरीर पर चकिया कोतवाली पुलिस ने तीन नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर 323 504 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर पूरे मामले की जांच करते हुए आरोपियों की तलाश में जुट गई है
वहीं मामूली बात पर हुई मारपीट की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया है
वही इस संबंध में थाना अध्यक्ष चकिया अतुल कुमार प्रजापति ने बताया कि कव्वाली प्रोग्राम के दौरान हुई मारपीट की घटना में घायल की तहरीर पर सुसंगत धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है फिलहाल कानून व्यवस्था सामान्य है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी ।

42
3339 views