logo

सर्राफा एसोसिएशन अध्यक्ष अमर जौहरी की दुकान में शार्ट सर्किट से लगी आग

जौनपुर। नगर के कोतवाली थाना क्षेत्र के चहारसू चौराहे पर स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में एक सर्राफा की दुकान में आग लगने से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी की एक दुकान जिसमें सोने चांदी के के जेवर की मरम्मत वह नए जेवरात तैयार किए जाते हैं। मंगलवार दिन के लगभग 3:30 बजे अचानक शार्ट सर्किट से आग लग गई। अमर जौहरी द्वारा दुकान में रखे गैस सिलेंडर को खींचकर बाहर निकाला गया जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। इसके बाद भी जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। समाचार लिखे जाने तक फायर सर्विस के जवानों द्वारा आग पर काबू पाने का प्रयास लगातार जारी है।

129
5014 views